जम्मू: पूर्व मंत्री के पूर्व पीआरओ समेत तीन के आवास पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का छापा, जांच जारी
जम्मू में गुरुवार को तीन अलग-अलग जगहों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री के पीआरओ सहित तीन लोगों के आवास पर एसीबी की टीम दल-बल के साथ पहुंची। तीनों जगहों पर कार्रवाई चल रही है।
जानकारी के अनुसार, एसीबी की एक टीम फलोरा नागबनी क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुखनंदन चौधरी के पूर्व पीआरओ राजिंद्र शर्मा के आवास पर पहुंची। इसके साथ ही छिन्नौरे सेक्टर में इंस्पेक्टर अमित रैना के घर एसीबी की एक अन्य टीम पड़ताल के लिए पहुंची। अमित रैना खुद भी एसीबी में ही तैनात है।
वहीं, दोमाना सेक्टर में झिड़ी मार्ग पर मिश्रीवाला स्थित राजिंदर शर्मा के पिता की बीज और उर्वरक की दुकान पर भी छापा मारा गया है। तीनों जगहों पर कार्रवाई चल रही है।