Haryana: जूता व्यापारी के बेटे के अपहरण करने वाले दो आरोपियों का तोशाम में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च…
हरियाणा के भिवानी के तोशाम में जूता व्यापारी के नाबालिग बेटे के अपहरण मामले में शामिल दो आरोपियों का पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद पैदल मार्च निकाला और उन्हें करीब एक किलोमीटर तक सरेबाजार पैदल घुमाते हुए कोर्ट परिसर तक ले जाया गया।
पुलिस का पैदल मार्च का मकसद व्यापारियों के अंदर सुरक्षा की भावना पैदा करना और ऐसा अपराध करने वालों में पुलिस का खौफ पैदा करना था। दरअसल चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को सिरसा में पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था, जिनमें दो का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है जबकि एक को चोटें आई हैं। जबकि एक भाग गया।
तोशाम पुलिस ने सोमवार को बच्चे के अपहरण मामले की योजना में शामिल रमन और रवींद्र को गिरफ्तार कर उन्हें सुरेंद्र चौक पर गाड़ी से नीचे उतारा और फिर बस स्टैंड, बंसीलाल चौक होते हुए करीब एक किलोमीटर दूर न्यायालय परिसर में ले जाया गया। जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया।
इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से अपहरण की वारदात को अंजाम देते समय उन जगहों का भी चिह्नित कराया जहां से वे बच्चे का अपहरण कर गुजरे थे। वहीं भिवानी पुलिस अब इस मामले में शाम तक और भी खुलासे करेगी। भिवानी पुलिस ने रविवार देर रात को बच्चा सिरसा से सकुशल बरामद किया था।
बच्चे को सकुशल पाकर व्यापारी के परिवार में भी सदस्यों की जान में जान आई वहीं पुलिस ने भी इस मामले को सुलझाने के बाद बदमाशों पर शिकंजा कस दिया। वहीं दो आरोपी तो सगे भाई भी हैं। चकाचौंद और रहीस लाइफ स्टॉइल को लेकर युवाओं ने मिलकर व्यापारी के बेटे के अपहरण की साजिश रच अपराध को अंजाम दिया था।