MP News: 40 हजार रुपए का इनामी डकैत बंटू गुर्जर गिरफ्तार, अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद
मुरैना पुलिस अतुल ज्वेलर्स के लुटेरे का कुछ नहीं कर पाई, लेकिन धौलपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिफ्तार किए डकैत बंटू गुर्जर के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक चोरी और लूट के केस दर्ज हैं। एसपी धौलपुर ने उस पर 10 हजार रुपए और मध्य प्रदेश पुलिस ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
कोतवाल रामकिशन यादव ने बताया कि एएसआई दिलीप सिंह को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश बंटू उर्फ गजेंद्र (21) पुत्र रामवतार निवासी टुंडे का पुरा बडुआ माता मंदिर के पास पैदल-पैदल जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी के साथ एएसआई दिलीप सिंह, कांस्टेबल वीर सिंह, रामरूप और हंसराम मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को देखकर बदमाश भागने लगा, लेकिन कोतवाली पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। उसके के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार किए डकैत बंटू उर्फ गजेंद्र गुर्जर के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व डकैती जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। वह लंबे समय से अपनी गैंग के साथ बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा था। हाल ही में मुरैना जिले में उसने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था।