MP News: भोपाल से सोने की गिन्नी खरीदने आए युवक को बेची लाखों की नकली गिन्नियां, वापस करने पहुंचा तो मारी गोली
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोने की गिन्नियां दिखाकर नकली गिन्नयां थमा दी गईं, फिर जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो उसके पैर में गोली मार दी गई। मामला डेढ़ लाख की धोखाधड़ी का है। घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल भोपाल से बैतूल सोने की गिन्नियां खरीदने आए सूरज पिता उत्तम राजपूत (23) निवासी ईश्वर नगर भोपाल को पहले तो असली गिन्नी देकर कहा गया कि जाओ इसे सुनार को दिखाकर आओ जब सूरज ने गिन्नी सुनार को दिखाओ तो वो असली थी। सूरज गिन्नी लेकर शाहरुख के पास पहुंचा तो उसने सौदा पक्का कर दिया।
सूरज ने शाहरुख से पूरे डेढ़ लाख रुपए कीमत की 40 से 50 गिन्नियां खरीदीं मगर शाहरुख ने गिन्नियां सूरज को एक कपड़े में लपेट कर के दीं और कहा कि इसे बाद में खोलना। जैसे ही सूरज ने कपड़े को पोटली खोली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि सारी गिन्नियां नकली थीं। जिसके बाद सूरज गुस्से में इन गिन्नियों को वापस करके अपने पैसे लेने पहुंचा तो शाहरुख के साथ कुछ और लोग मौजूद थे।
सूरज के पैसे वापस मांगने पर दोनों के बीच विवाद हो गया और इसी बीच सूरज के पैर में गोली मार दी गई और आरोपी वहां से फरार हो गए। सूरज घायल अवस्था में सोनाघाटी के पास ही पड़ा रहा, जिसके बाद उसे राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलने पर टीआई जिला अस्पताल पहुंचे और सूरज का बयान दर्ज किया गया। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। फिलहाल घायल युवक को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।पूरी घटना को लेकर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है जल्दी खुलासा होने की उम्मीद है। घायल सूरज राजपूत का कहना है कि मैं शाहरुख के पास सोने की गिन्नियां खरीदने के लिए आया था ।
मुझे पहले असली गिन्नी दी गई और फिर डेढ़ लाख की नकली गिन्नियां थमा दीं। पैसे वापस मांगने पर मेरे साथ मारपीट की गई और फिर गोली चलाई गई और मैं बेहोश हो गया। कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।