Kanpur: एटीएम में कैश डालने वाली कर्मियों ने ही निकाले 89.93 लाख, बैंक की इन शाखाओं को लगाया है चूना
कानपुर में एटीएम में रकम डालने वाली कंपनी के अधिकारी ने कंपनी के कर्मचारियों (कस्टोडियन) पर गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों कस्टोडियन ने एटीएम में छेड़छाड़ कर 89.93 लाख रुपये निकाल लिए। दबाव बनाने पर 26.71 रुपये कंपनी के खाते में जमा किए।
बाकी 58.22 लाख रुपये देने से इन्कार कर जान से मारने की धमकी दी। महाराजपुर के कुलगांव निवासी हनुमान शरण सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड में बतौर ऑपरेशन असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी पूरे देश में प्राइवेट एवं सरकारी बैंकों के एटीएम और बीएनए मशीनों में कैश लोडिंग, अनलोडिंग के अलावा रख-रखाव का भी काम करती है।
कैश लोडिंग व अनलोडिंग का काम कंपनी के कस्टोडियन से कराया जाता हैं। कानपुर में कैश लोडिंग का काम उन्नाव के धनोखरपुरवा निवासी अभिषेक और चकेरी के सनिगवां निवासी शेखर श्रीवास्तव करते हैं। आरोप है कि कंपनी के कस्टोडियन ने मशीनों के हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर में डिजिटल इलेक्ट्रनिक उपकरण में छेड़छाड़ कर 89 लाख 93 हजार रुपये पार कर दिए।
लिखित रूप से अपनी गलती स्वीकार की
जब कैश का मिलान कराया गया, तब जानकारी हुई। उन्होंने दोनों कस्टोडियन से पूछताछ की, तो लिखित रूप से अपनी गलती स्वीकार की। दबाव बनाने पर दोनों ने 26 लाख 71 हजार रुपये विभिन्न तारीखों में कंपनी के खाते में जमा किया। जबकि 58 लाख 22 हजार रुपये जमा करने से इनकार कर दिया।
एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू
कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कार्यालय में भी आना भी बंद कर दिया। थाने में सुनवाई न होने पर कंपनी के ऑपरेशन असिस्टेंट ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। थाना प्रभारी गोविंदनगर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जा रही है।
बॉब की इन शाखाओं को लगाया चूना
- बैंक ऑफ बड़ौदा की सिविल लाइन शाखा से 7 लाख 34 हजार 500 रुपये।
- बैंक ऑफ बड़ौदा की सीसामऊ शाखा से 21 लाख, 1 हजार रुपये।
- बैंक ऑफ बड़ौदा की रतनलालनगर शाखा से 19 लाख, 22 हजार रुपये।
- बैंक ऑफ बड़ौदा की किदवईनगर शाखा से 26 लाख, 26 हजार 500 रुपये।
- बैंक ऑफ बड़ौदा की यशोदानगर शाखा से 9 लाख, 69 हजार रुपये।
- बैंक ऑफ बड़ौदा की पटेलनगर शाखा से 1 लाख, 35 हजार 500 रुपये।