बिहार चुनाव: आज शाम थम जाएगा 18 जिलों की 121 सीटों पर चुनाव प्रचार !!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में पहले चरण के लिए आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद से प्रत्याशी और उनके समर्थक डोर टू डोर कैंपेन करेंगे और बूथ मैनेजमेंट में जुट जाएंगे। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

इनमें मिथिलांचल, कोसी और मुंगेर डिवीजन की कई ऐसी सीटें हैं जिन पर इस बार लोगों की नजर बनी हुई है। 2020 के विधानसभा चुनाव में इन तीनों क्षेत्र में एनडीए का पलड़ा भारी था। मतदान को लेकर प्रशासन के पूरी तैयारी कर ली है। इस बार के चुनाव अभियान में नौकरी, पलायन, बिहारी अस्मिता जैसे मुद्दे सभी पार्टियों के लिए प्रमुख मुद्दे बन चुके हैं और इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द चुनाव घूम रहा है।



