UP: अयोध्या से कोलकाता व बंगलुरू के लिए शुरू हुई वायुसेवा, सीएम योगी व कैबिनेट मंत्री सिंधिया ने कही ये बातें
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का लोकार्पण किया था। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए अयोध्या से वायुसेवा शुरू हो गई थी। आज इंडियन एयरलाइंस की अयोध्या से कोलकाता और बंगलुरू के लिए भी वायुसेवा शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि बीते नौ साल में यूपी एयर कनेक्टिविटी में एक प्रमुख राज्य बनकर उभरा है। प्रदेश में अब चार अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हो गए हैं।
इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यूपी लगातार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अगर हम तुलना करें तो अमेरिका की 70 फीसदी आबादी के बराबर जनसंख्या यूपी में रहती है और यूरोप की आधी आबादी के बराबर जनसंख्या यूपी में रहती है।
उन्होंने कहा कि बीते नवंबर को पूरे देश ने दिवाली मनाई थी। हमने फिर 3 दिसंबर को भी दिवाली मनाई जब राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजे आए और अब 22 जनवरी को पूरे विश्व में भगवान राम के भक्त रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिवाली मनाएंगे।
उन्होंने यूपी के विकास की भी जमकर प्रशंसा की।
A concrete driveway can be coloured to create different effects.
For example, you can add stones to the driveway to give it an authentic stone look.
This will be an additional $10 per square metre, but the effect
is worth it. https://www.google.com/maps/place/?cid=5307152812782115180